बाबैन, 20 अगस्त (शर्मा) । स्टालवार्ट फाउंडेशन द्वारा 15 अगस्त से लाडवा हल्के के लोगों के लिए चलाई गई मोबाइल मेडिकल वैन से शनिवार को बाबैन ब्लाक के गांव बिन्ट में लगभग 55 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की गई। शनिवार को गांव बिन्ट में कैम्प का शुभारंभ समाजसेवी संदीप गर्ग ने रिबन काटकर किया।
ग्रामीण रामपाल सैनी ने बताया कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो लाडवा, बाबैन व गांव यारी रसोई के बाद लाडवा हल्के के लोगों को यह मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा दी है। उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
उन्होंने कहा कि संदीप गर्ग द्वारा हल्के में अनेक कार्या करवाए जा रहे हैं। जो विधायक बनने के बाद भी लोग नहीं करवा पाते। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग को अब राजनीति में भी आगे आना चाहिए ताकि लोगों के और ज्यादा काम हो सकें। हल्के के लोगों को ऐसे ही व्यक्ति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग ने जो मेडिकल वैन दी है। जिसमें लोगों के अनेक प्रकार के टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पीडि़त हैं, जिनको अपने शरीर की अनेक प्रकार की बीमारियों की जांच करवानी होती है उनको महंगे दामों में वह जांच करवानी पड़ती थी। परंतु समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा मात्र 50 रूपए में कई प्रकार के टेस्ट करने के लिए जो यह मोबाइल मेडिकल वैन शुरू की गई है।
इससे न केवल लाडवा हल्के के लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि वह लाडवा हल्के के लोगों की सेवा करने के लिए ही आए हैं और सेवा कर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों की सुविधा को देखते हुए मेडिकल वैन समर्पित की है। जिसमें मोबाईल मेडिकल वैन में ब्लड टैस्ट, लीवर टैस्ट, शुगर टैस्ट, ब्लड प्रैशर टैस्ट, ईसीजी, किडनी टैस्ट आदि टैस्ट किये जाते हैं। वहीं इससे पूर्व गांव बिन्ट में शनिवार को लगभग 55 ग्रामीणों के टैस्ट किये गए और मौके पर ही रिपोर्ट देकर उनको उनकी बीमारी के बारे में बताया गया। मौके पर प्रमोद सैनी, देवेन्द्र सैनी नम्बरदार, धर्मपाल सैनी, लाला राम सैनी, रघुवीर सैनी, सीता रानी, चंपा रानी, चरण कौर आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com