बाबैन, 1 सितंबर (शर्मा) : लाडवा हल्के से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट शमशेर मलिक ने कहा कि महंगाई के खिलाफ प्रदेश की जनता में भारी रोष और 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाले कांग्रेस की हल्ला बोल रैली के प्रति जनता में भारी जोश देखने को मिल रहा है। कांग्रेसी नेता शमशेर मलिक बाबैन अनाजमंडी में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउड़ में होने वाली हल्ला बोल रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ को मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा कि हल्ला बोल रैली को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है और युवा इस रैली को कामयाब करने में अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि यह रैली रिकाज़्ड तोड रैली होगी इस रैली में भारी जलसैलाब उमड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महंगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़ दी है और इस मंहगाई में गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए है इस मंहगाई से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता इस समय सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com