पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश सहित अनेक नेता विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहेंगे मौजूद
कुरुक्षेत्र । श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा के प्रधान सूरजभान नरवाल ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 10 दिसंबर को श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में माता रमा बाई हाल का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को श्री गुरु रविदास मंदिर धर्मशाला सभा में होने वाले कार्यक्रम में सांसद दीपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश रादौर के विधायक बिशनलाल सैनी, लाडवा विधायक मेवा सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदीप नरवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वे सोमवार को श्री रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को सांसद देवेंद्र हुड्डा श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में माता राम बाई अंबेडकर हाल का शिलान्यास करने के दौरान समाज के लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा हमेशा जनता के हितों को लेकर काम कर रहे हैं । समय-समय पर दीपेंद्र हूड्डा संसद के अंदर व बाहर जनता के हित के मुद्दों को उठाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पिछले दिनों मंदिर में आने की इच्छा जताई थी और अब वे 10 दिसंबर को शुरू रविदास मंदिर में पहुंचकर गुरु जी का आशीर्वाद लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा समाज के विभिन्न लोगों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा कमेटी कार्यकारिणी सदस्य नरेश रंगा एडवोकेट व तरसेम लोहारा भी मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com