Explore

Search
Close this search box.

Search

August 31, 2025 2:22 PM

13 अगस्त को आजादी गौरव यात्रा में उमडेगा भारी जनसैलाब : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपल्क्ष्य में भारतीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा आजादी गौरव यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है जो पूरे जिले में 75 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली जाएगी और 13 अगस्त को बाबैन में आजादी गौरव यात्रा निकाली जाएगी इस आजादी गौरव यात्रा में सभी कार्यकत्र्ता तिरंगा झंड़ा लेकर यह यात्रा निकाली जाएगी। मेवा ङ्क्षसह बाबैन क्षेत्र में जनसंर्पक अभियान के दौरान गांव जालखेडी में युवा कांग्रेस हलका प्रधान रोहित शर्मा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विधायक मेवा सिंह ने कहा कि 13 अगस्त को सभी कार्यकत्र्ता बाबैन अनाज मंडी में इकठा होंगे और बाबैन अनाज मंडी सै गौरव यात्रा शुरू होकर गांव सुनारियों, धनानी, सिम्बलवाल, मंगौली रागड़ान, मंगौली जाटान, संघौर, घिसरपड़ी, रामशणमाजरा से होते हुए बाबैन के बराड़ा चौक पर समापन होगा। मेवा सिंह ने कहा कि आजादी गौरव यात्रा को लेकर लाडवा हल्के के कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है और इस आजादी गौरव यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ेगा।

मेवा सिंह ने कहा कि आजादी गौरव यात्रा का गांव गांव में स्वागत किया जाएगा जिसे लेकर गांवों के लोगों में भारी जोश दिखाई दे रहा है। इस मौके पर संजीव भूखडी, मोंटी जालखेडी, राजू कश्यप, दीपक मोरथला, भीम उमरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर