बाबैन, शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और देश ने लंबे संघर्ष और अनेक बलिदानों के पश्चात स्वतंत्रता प्राप्त की है इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि युवा पीढ़ी को भी हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों से प्रेरणा ले रहे हैं और राष्ट्रध्वज तिरंगे की आन, बान और शान के लिए आज हर भारतीय अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार है। समाजसेवी संदीप गर्ग गांव झंडौला के राजकीय प्राथमिक स्कूल में ग्रामीणों व उपस्थित बच्चों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर ग्रामिणों ने फुलमालाओं से उनका जोरदार अभिन्नदन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से लाडवा हल्के में लागों के स्वास्थय की जांच के लिए एक मोबाईल वैन चलाई जा रही है जो मात्र 50 रूपए में जांच करेगी और यह वैन गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा की जनता की समस्याओं से भली भांति परिचित है और हल्के की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे उनकी हर समस्या का दूर करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज महिलाऐं किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं है और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में गंभीर प्रयास होंगे ताकि महिलाऐं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि वैसे तो वे सामाजिक क्षेत्र में यथासंभव कार्य कर रहे हैं जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना है और उनको नशे से दूर रखना है ताकि युवा शक्ति देश के उत्थान में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोमनवैल्थ गेम्स में प्रदेश के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करके पदक हासिल किए है जिसके लिए हमें प्रदेश के खिलाडियों पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के खिलाडी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते है केवल उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है जिसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे ताकि हल्के के खिलाडी भी उभरकर सामने आ सके। इस मौके पर अशोक शर्मा, सरपंच पति राजेश कुमार, राजबीर कश्यप, सोम सैनी, सुभाष कश्यप, ओम प्रकाश, दिव्यदीप, सुरजीत सैनी, विशाल, राजकिशन, रजत, गगन, गोरव व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com