Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2025 1:32 AM

15 सितंबर से शुरु करवाई जाए धान की सरकारी खरीद : सुखविंद्र भूखडी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । भाकियू प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविंद्र भूखडी ने कहा कि मंडी में धान की आवक शुरू हो चुकी है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा 15 सितम्बर से धान की खरीद शुरू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसान हाईब्रीड बीज की किस्म को लगाते हैं जो 80 से 90 दिन में पककर तैयार हो जाते हैं, इसलिए सरकार के द्वारा धान की खरीद 15 सितम्बर से शुरू करवाई जाए। सुखविंद्र भूखडी बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अगर 15 सितम्बर से धान की खरीद शुरु नहीं की गई तो कुछ ही दिनों में मंडी में धान के अंबार लगे नजर आऐंगे और किसान धान को आने पौने दामों में बेचने को मजबुर होंगे। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बहुत से किसान तकनीकी दिक्तों के कारण अपनी फसल का ब्योरादर्ज नहीं करा पाए हैं जिसके कारण वे अपनी फसल बेचने में वंचित रह जाऐंगे इसलिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फिर से पंजीकरण शुरू करवाया जाए।

सुखविंद्र भूखडी ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी फसलों को ई टेंडरिंग के दायरे में लाने का तुगलकी फरमान जारी किया है और आढतियों के साथ किसान भी इसका विरोध करते हैं। उनहोंने कहा कि भाकियू कंधे से कंधा मिलाकर आढतियों के साथ है और अगर कोई आंदोलन भी करना पडा तो वे पूरा डटकर साथ देंगे। इस मौके पर पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, ब्लॉक प्रधान सतबीर सिंह, लाल सिंह चकचानपुर, गुरदयाल सिंह, धर्म सिंह व अन्य किसान मौजूद रहे।

Sukhbir Singh
Author: Sukhbir Singh

Sukhbir Singh , Reporter, Yamunanagar, 9354035035

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर