बाबैन, शर्मा । बाबैन अनाजमंडी के प्रधान हरिकेश सैनी ने कहा कि बाबैन अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो चुकी है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा 15 सितम्बर से धान की खरीद शुरू करवाई जाए, क्योंकि अधिकतर किसान हाईब्रीड बीज की किस्म को लगाते हैं जो 80 से 90 दिन में पककर तैयार हो जाते हैं, इसलिए सरकार के द्वारा धान की खरीद 15 सितम्बर से शुरू करवाई जाए।
हरिकेश सैनी बाबैन अनाजमंडी में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर 15 सितम्बर से धान की खरीद शुरु नहीं की गई तो कुछ ही दिनों में मंडी में धान के अंबार लगे नजर आऐंगे और किसान धान को आने पौने दामों में बेचने को मजबुर होंगे। उन्होंने कहा कि अनाजमंडी में चल रहे सीजन में धान की आवक को देखते हुए मंडी छोटी होने के कारण धान उतारने के लिए जगह प्रयाप्त नहीं है इसलिए किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार के द्वारा अन्य स्थानों पर धान उतारने की मंजूरी दी जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बहुत से किसान तकनीकी दिक्तों के कारण अपनी फसल का ब्योरादर्ज नहीं करा पाए हैं जिसके कारण वे अपनी फसल बेचने में वंचित रह जाऐंगे इसलिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फिर से पंजीकरण शुरू किया जाए। इस मौके पर किमती लाल खुराना, जगदीश ढिंगरा, उपदेश शर्मा, मोहन चुघ, सुखश्याम, कृष्ण गोयल, बलकार सिंह व अन्य आढती मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com