बाबैन, शर्मा । बाबैन किसान रैस्ट हाऊस में 19 सितम्बर से अनाज मंडी को बंद करने के लिए बाबैन मंडी एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को मंडी प्रधान हरिकेश सैनी ने आढतियों को संबोधित करते हुए कहा कि 19 सितम्बर से अनिश्चतकाली हड़ताल शुरू होगी और कोई भी आढ़ती मंडी में धान की ढेरी नही भरेगा व नही कोई भी आढ़ती धान की सुखाई करेगा 19 सितम्बर से बाबैन अनाज मंडी पूर्ण रूप से बंद करके सभी आढ़ती मार्किट कमेटी कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को पहले भी कई बार सरकार केसमक्ष रख चुके है। परंतु उनकी मांगें नही मान रही है इसलिए हरियाणा के आढ़तीयों के द्वारा 10 सितम्बर को गोहाना में एक बड़ी रैली के रूप में इकठ्ठे हुए थे जहां पर सभी ने सर्वसम्मति से यह निणय लिया था की सरकार के द्वारा जल्द अगर उनकी मांगी नही मानी तो 19 सितम्बर से पूरे हरियाणा में मंडीयां बदं करके हड़ताल पर चले जाएगें।
उन्होंने ने बताया कि हमारी मांगे है कि किसानों की सभी फसलें सरकार द्वारा एम.एस.पी. पर आढ़तीयों के माध्यम से खरीदी जाए और आढ़त पूरी 2.5 प्रतिशत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा खरीदी जाने वाली सभी फसलों का भगुतान किसान इच्छा के अनुसार आढ़ती के स्वंय के खाते में
अदा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगें पूरी नही करेगी तब तक अनिश्चतकालालीन हड़ताल जारी रहेगी।
इस मौके पर कृष्ण गोयल, राजमक्कड़, किमतीलाल खुराना, जगदीश ढीगड़ा, लाभ सिंह, राजेश छलौदी, विनोद सिंगला, सुखश्याम, उपदेश शर्मा व अन्य आढ़ती मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com