Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:25 AM

29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली तोड़ेगी पुराने रिकार्ड : गुप्ता

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

असंध । शहर के सालवन रोड स्थित सिटी पैलेस में आम आदमी पार्टी के द्वारा सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व प्रत्याशी बेदपाल राणा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता व सह प्रभारी दिनेश प्रताप ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर फुलमाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नवीन कुमार, बलबीर नरवाल, जिलेसिंह, दिलबाग सिंह लाडी ने मंच को संभाला।

इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में राजा का बेटा राजा बने की प्रथा प्रचलित थी लेकिन अब जनता के बिच का सदस्य भी राजा बन सकता है। आप सयोंजक अरविंद केजरीवाल ने यह साबित कर दिखाया है। पूर्व की प्रदेश में रही सरकारों ने केवल भरस्टाचार की राजनीति की है। युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिली, किसान को फसलों का भाव नहीं मिला, महिलाओं को समानता से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। गुप्ता ने लोगों से 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली का निमंत्रण दिया।

हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता व सह प्रभारी दिनेश प्रताप का स्वागत करते बेदपाल राणा।

वहीं सहप्रभारी दिनेश प्रताप ने कहा कि प्रदेश की हवा बदल चुकी है। प्रदेश में सैंकड़ो लोग रोज पार्टी को ज्वाइन कर रहे है। जनता गुंडाराज से छुटकारा पाना चाहती है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाले दिनों में बननी तय है। अस्पताल व स्कूल की दशा बदलने के लिए कुरुक्षेत्र में होने वाली 29 मई की रैली पुराने रिकार्ड तोड़ने का काम करेगी।

कार्यक्रम के आयोजक बेदपाल ने जनता का धन्यवाद किया और साथ ही लोगों को कुरुक्षेत्र की रैली में ज्यादा से ज्यादा पहंचकर अरविंदकेजरीवाल के हाथो को मजबूती देने की अपील की। इस दौरान रणबीर आर्य, सोनिया बोहत, बिंदर मान, पवन राणा, सुभाष ठेकेदार बाहरी,गुरलाल, मनप्रीत बांसा, बबलू जोली, सतपाल, जयपाल, रेखा सुशील गुर्जर, राजबीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर