Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 10:45 AM

38 वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में घोड़े हैदर ने पाया प्रथम स्थान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मंगौली रांगडान निवासी उदयवीर सिंह विर्क के घोड़े हैदर ने दूधिया दांत आयु वर्ग में हरियाणा में प्रथम स्थान पाकर 21000 का इनाम व प्रशस्ति पत्र जीता था

पशुपालन विभाग घोड़े के पालन हेतु टेक्निकल तथा चिकित्सा से संबंधित मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा : डॉ. प्रवीण कुमार

बाबैन, राजेश । पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा भिवानी में आयोजित 38 वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी 2022 में प्रथम स्थान पाने वाले घोडे हैदर के मालिक उदयवीर सिंह विर्क को आज पशुपालन विभाग द्वारा मंगौली रांगडान में सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग के डॉ. प्रवीण कुमार व डा. सुरेन्द्र छोकर ने आज मंगौली रांगडान जाकर उदयवीर सिंह विर्क पुत्र कंवलदीप सिंह विर्क को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

ज्ञात रहे कि उदयवीर सिंह विर्क के हैदर नामक घोड़े ने दूधिया दांत आयु वर्ग में हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त कर 21 हजार रुपये का इनाम जीत कर मंगोली रांगडान सहित क्षेत्र का गौरव बढ़ाया था। इस अवसर पर संदीप कुमार वीएलडीए, कंवलजीत सिंह विर्क, राणा विक्रम सिंह पूर्व सरपंच, गुरमीत सिंह वधवा पूर्व सरपंच, रजनीश राणा युवा नेता, हरभजन सिंह ,जगदीप सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह सुखी, गुरविंदर सिंह , गुरु पवन सिंह संधू लखविंदर सिंह विर्क, हरदीप सिंह विर्क, इंद्रजीत सिंह वधवा, जसविंदर सिंह मुलतानी, प्रिंस वधवा, साहिल खेत्रपाल राज सिंह नागरा व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हरियाणा में प्रथम स्थान जीतने वाले हैदर घोड़े के मालिक उदयवीर सिंह विर्क को सम्मानित करते पशुपालन विभाग के डा. प्रवीण कुमार व अन्य।

इस अवसर पर गांव के निवर्तमान सरपंच मेजर सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हैदर ने अखिल भारतीय पशु प्रदर्शनी में मारवाड़ी ब्रीड के दूधिया दांत वर्ग में पूरे देश में चौथे स्थान पर रहकर अपना लोहा मनवाकर हरियाणा का नाम रोशन किया था। उन्होंने कहा कि अब हैदर के प्रदेश स्तर पर भी पहले स्थान पर आने से गांव व आसपास के गांवों के युवाओं में भी उमंग व जोश की लहर है वे अब इस शौक को व्यवसाय में बदलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उदयवीर सिंह विर्क न केवल अपने गांव का नाम रोशन किया है बल्कि युवाओं को भी एक नई दिशा देने का काम किया है। इस अवसर पर उदयवीर सिंह विर्क के बड़े भाई जोध वीर सिंह विर्क ने सरकार से मांग रखी कि युवाओं को घोड़े के रखरखाव व खानपान से संबंधित ट्रेनिंग दी जावे तथा हमारे गांव में मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों के जर्मप्लाज्म का संरक्षण केंद्र खोला जावे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण कुमार ने सरकार द्वारा घोड़े के पालने के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने घोड़े के पालने के शौक को व्यवसाय में बदलकर किस प्रकार से रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी नस्ल के घोड़े के संरक्षण केंद्र से संबंधित मांग को सरकार के पास भेजा जाएगा तथा पशुपालन विभाग घोड़े के पालन हेतु टेक्निकल तथा चिकित्सा से संबंधित मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

उन्होंने बताया कि हैदर की इस शानदार जीत पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा ने बछेरे के प्रथम इनाम के तौर पर 21000 रुपये की नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर