बाबैन, 7 सितंबर (शर्मा). : आम आदमी पार्टी की वीरवार 8 सितंबर को आदमपुर में आयोजित होने वाली मेक इंडिया नंबर वन रैली को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के उपाध्यक्ष गुरूदेव सूरा ने बाबैन क्षेत्र में दर्जनों गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर गुरूदेव सूरा ने कहा कि रैली में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से बंद किए गए स्कूलों के मामलों को लेकर भी मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। वहीं प्रदेश में आम आदमी पार्टी की यह दूसरी सबसे बड़ी रैली होगी। जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेने के लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली के लिए रवाना होंगे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com