बाबैन, शर्मा । जजपा के लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान ने बताया कि हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री अनूप धानक व जजपा के प्रधान महासचिव दिगिवजय चौटाला 9 अक्तूबर को लाडवा हल्के गांव रामपुरा, जैनपुर, गजलाना, मेहरा, उमरी सहित अन्य गांवों का दौरा करेंगे। जजपा के लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जजपा के प्रधान महासचिव व राज्यमंत्री अनूप धानक के लाडवा हल्के के दौरे को लेकर कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह है और बाबैन क्षेत्र के गांव रामपुरा में पहुंचने पर जजपा नेताओं का गरमजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com