बाबैन,शर्मा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट जाटान में नव वर्ष के प्रथम दिन बच्चों की सुख समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु हवन का आयोजन किया गया। विद्यालय में हुए हवन में विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापक गणों ने आहुति डाली। हवन के उपरांत विद्यालय के सभी छात्रों को विद्यालय प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने प्रसाद वितरित किया तथा हर माह की भांति इस माह भी जिन छात्रों का जन्म- दिवस था उनको उपहार भेंट किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक सोहन लाल ने सभी बच्चों से कहा कि आज के दिन अपने मन में एक संकल्प लें कि वह इस वर्ष खूब मेहनत करेंगे और अपने जीवन में केवल अच्छाइयों को अपनाएंगे। इस मौके पर उर्मिला सैनी, अनीता हांडा, सुमन शर्मा, नीरजा, नीलम, निशा, उषा शर्मा, प्रियंका शर्मा, मंजू, नवनीत, संजीव शर्मा, जसवंत सिंह, हरिचंद, गुरमीत, सुशील कुमार, आशीष, प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com