बाबैन,शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि कोविड महामारी की तीसरी लहर आती है तो लाडवा विधानसभा की जनता को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। लाडवा, बाबैन व पिपली आदि शहर व गांवोंं में कच्चा व पक्का राशन जरूरतमंद लागों को वितरित किया जाएगा, इसके लिए तैयारियां चल रही हैं और राशन वितरण के लिए भी टीमें गठित की जा रह हैं। संदीप गर्ग शुक्रवार को बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
संदीप गर्ग ने कहा कि महामारी के कारण बचाव भी जरूरी है क्योंकि जान से बढक़र कुछ नहीं । लेकिन अगर ऐसे में गरीब जनता को परेशानी आती है तो वह इन लोगों के साथ खड़े हैं और राशन के साथ-साथ आर्थिक सहयोग देने का काम भी किया जाएगा। संदीप गर्ग ने कहा कि इसके अलावा जिला प्रशासन अगर कोई जिम्मेवारी लगाएगा तो उसे भी त्वरित आधार पर पूरा किया जाएगा लेकिन जनता को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। संदीप गर्ग ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने कोविड वेक्सीनेशन नहीं करवाई वह यह टीका अवश्य लगवाएं क्योंकि यह वेक्सीन ही इस महामारी के चक्रव्यूह को तोड़ सकती है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com