बाबैन, शर्मा । ग्रामीण युवा विकास मंडल नखरोजपुर के सहयोग से गांव नखरोजपुर में नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र के तत्वाधान से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई । जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र की लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक कांता बतान के द्वारा की गई। लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक कांता बतान ने आए हुए सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिर त में जा रही है उसे समाज की मु यधारा से जोडऩे के लिए नेहरू युवा केंद्र सदैव तत्पर है।
उन्होंने बताया कि खेलों के जरिए युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है तथा यह उनके मानसिक और बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 1600 मीटर लड़कों की दौड़ व 800 मीटर दौड़ लड़कियों की करवाई गई। इस मौके पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियां दोनों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। लडकों की दोड़ प्रतियोगिता में प्रथम मंजीत सिंह, द्वितीय आजाद सिंह व तृतीय चरणजीत सिंह रहे। लडकियों की दौड़ में प्रथम महक, द्वितीय पायल व तृतीय सिमरन रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण युवा विकास मंडल के प्रधान नछतर सिंह नखरोजपुर, एनवाईवी मनप्रीत, युवा लीडर विजेता सैनी, जगमाल सिंह फालसंडा, जैमल सिंह, लवली, सुरेश सैनी, कोच राजकिशन, जगदीप जग्गु, जसविंदर महुवाखेड़ी, रमेश कुमार, रविंद्र बीड कालवा, मलकीत बीड़ कालवा, अनिल संघौर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com