रक्तदान करके बचाया जा सकता हैं हजारों जिंदगियों को : लाभ सिंह
बाबैन,शर्मा । रोटरी कल्ब बाबैन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाबैन मंड़ी प्रधान लाभ सिंह अंटाल ने किया व इस रक्तदान शिविर का आयोजन रोट्रैक्ट जितेन्द्र कुमार ने करवाया। इस अवसर पर लाभ सिंह ने कहा कि रक्तदान करना जीवन दान करना है और रक्तदान महादान, हमें समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए हमारे द्वारा किया गया रक्तदान हजारों लोगों की जिंदगियों को बचा सकता हैं । उन्होंने कहा कि रक्तदान के इस महायज्ञ में एक यूनिट खून देने के प्रति युवाओं में जागृति झलकी।
उन्होंने कहा कि दूसरों की जिदंगी बचाने का संतोष अलग ही होता हैं। रक्तदान करने से जब किसी परिवार का भला होता है तो बहुत खुशी मिलती है। लाभ सिंह ने कहा कि अपने लिए तो सभी रक्तदान करते है लेकिन दूसरों को जीवन देने का काम कम ही लोग करते है। बतादें की इस रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी कल्ब के द्वारा गांव धनौरा जागीर मे करवाया गया व इस रक्तदान शिविर मे 54 लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर मे हरपाल सिंह व उनकी पत्नी पूजा रानी ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर बलबीर रामपुरा,नरन्जन रामपुरा, सुमिन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, अमित कुमार, खुशी राम, प्रदीप सिंह,पंकज,जयदेव नम्बरदार व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com