बाबैन, शर्मा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि आजाद हिद फौज के वीरों की शौर्य गाथाएं हरियाणा के हर घर और गांव तक जाएंगी। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जय हिद बोस बोलकर पराक्रम दिवस मनाने वाले प्रदेश के लाखों लोग उन सभी तीन लाख 27 हजार बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन करेंगे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।
प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी स्वयं भी गांव बीड़ पिपली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि पराक्रम दिवस की तैयारियों को लेकर उन्होंने सभी जिलों का दौरा पूरा कर लिया है। भाररतीय जनता पार्टी की तरफ से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी को प्रदेश में 7800 जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी गांव बीड़ पिपली में अपने बूथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शामिल होंगे। प्रदेश भर के इन कार्यक्रमों के साथ 6 लाख लोग जुड़ेंगे।

इन कार्यक्रमों को हर वार्ड व ग्राम पंचायत में आयोजित करके आजाद हिंद फौज के वीरों की गौरव गाथा को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। भाजपा 23 जनवरी को प्रदेश के 7800 स्थानों पर जयंती समारोह पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और हरियाणा का आसमान जय हिंद बोस से गुंज उठेगा और इन कार्यक्रमों के साथ सुबह 9.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक 6 लाख लोग और कार्यकर्ता जुड़ेंगे। देश में 3 लाख 26 हजार क्रांतिकाारी जुड़े और 13500 लोग तोप और गोलियों से उड़ा दिए गए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की साजिश के चलते भुलाए गए बलिदानियों को याद कर उनकी वीर गाथाओं को घर-घर पहुंचाना है। देश की आजादी के लिए 90 साल के संघर्ष में देश के तीन लाख 27 हजार सेनानियों ने बलिदान दिया है। इसमें प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी भी शामिल हैं। उन्होंने गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं को बताया कि स्वतंत्रता के लिए जान देने वालों में 229 हरियाणा वीर भी शामिल हैं। कभी भी इन वीरों का नाम कांग्रेस ने सामने नहीं आने दिया।
प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिन वीरों का नाम कांग्रेस ने प्रकट नहीं होने दिया उसे पार्टी का हर कार्यकर्ता संवेदनशील होकर उनको याद करेगा और जनता के बीच उनके नाम को लेकर जाएगा। सैनी ने कहा कि आजाद हिद फौज में हरियाणा के लगभग 2715 सैनिक शामिल थे। इस जयंती समारोह को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com