Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 8:48 PM

अंतिम सांस तक आजादी के लिए संघर्ष करते रहे नेताजी : डॉ पवन सैनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन,शर्मा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने गांव बीड़ पिपली में भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर जय हिंद, बोस जय हिंद बोस के उद्घोष से लगाए गए। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन राष्ट्रप्रेम को समर्पित रहा है। आज सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। उनके जीवन की कुछ घटनाएं ऐसी हैं, जो देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है। ऐसी ही एक उनके कॉलेज के दिनों की घटना है जिसने उन्‍हें क्रांतिकारी बना दिया था। 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे।

उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। नेताजी हर कीमत पर मां भारती को आजादी की बेड़ियों से मुक्त कराने को आतुर देश के उग्र विचारधारा वाले युवा वर्ग का चेहरा माने जाते थे। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन  करते हुए गांव बीड़ पिपली के गग्रामीणों से जय हिंद बोस का नारा लगाया। इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्‍पमाला अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने आजाद हिंद फौज के तराने भी गाए।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर लोगो को सम्बोधित करते पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी

प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी। आजादी के दौरान विभाजन के मरने वाला की याद में म्यूज़ियम बनाया जाएगा। काला पानी गए हरियाणा के 860 लोगों को याद किया जा रहा है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कांग्रेस ने शहीदों को भुला दिया, भाजपा फिर से इस रीत को जिंदा कर लोगों को बलिदानों को याद दिलाया जा रहा है। बबली देवी सरपंच, पूर्व सरपंच दरवेश कुमार, संजय सैनी, जगपाल सैनी, वेद प्रकाश, दिनेश कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे है

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर