बाबैन, शर्मा । राजकीय उच्च विद्यालय बीड कालवा के जीव विज्ञान के प्राध्यापक राजेश कुमार शर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर एस.डी.एम. अनुभव मैहता द्वारा सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर ङ्क्षसह ने बताया कि प्राध्यापक राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने खंड, जिला एवं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनीयों में बढ चढ कर हिस्सा लिया इसके साथ ही स्कूल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनीयों में उनके द्वारा निर्देशित बच्चों ने लगभग 30 मॉडल तैयार किए जिनकी सबके द्वारा बेहद सराहना की गई।
उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन में सुपर 100 परिक्षा में में शानदार सफलता हासिल की। इस अवसर पर लाडवा के खड शिक्षा अधिकारी अनिल जिंदल व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर प्राध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि वे अपने उच्चअधिकारीयों के मार्गदर्शन में आगे भी विद्यार्थियों के हित में अधिक परिश्रम करवाने का प्रयास निरंतर जारी रखेंगे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com