बाबैन, शर्मा । संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा ( बाबैन ) के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर उत्साह से तिरंगा फहराया गया । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए सम्मान की भावना है क्योंकि भारत को 1947 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली और ‘पूर्ण स्वराज’ मिला व 26 जनवरी का हमारे देश के लिए बहुत महत्व है ।
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है। आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन राष्ट्र का अपना कोई संविधान नहीं था। इसी दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर हर्ष, उल्लास और नए सोच का संचार करता है। देशवासियों को यह संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है कि वो अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया और देशभक्ति गीत और कविताएं सुनाई और देशभक्ति नारे लिखे । इस अवसर पर सेक्रेटरी रविन्द्र बंसल, प्रधानाचार्य राजेश सैनी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
इसके साथ ही सैनी स्कूल में रणबीर ढिंडसा व रीटा ढिंढसा ने, आदर्श स्कूल में चेयरमैन सोहनलाल सैनी ने, पैराडाईज स्कूल में सुरजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com