बाबैन, शर्मा । भाजपा किसान मोर्चा की बैठक बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में भाजपा किसान मोर्चा के बाबैन मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीप सांगवान ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। जगदीप सांगवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मोर्चा प्रत्येक गांव में 11 लोगों की एक इकाई बनाएगा तथा प्रत्येक गांव में एक-एक किसान प्रहरी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसान प्रहरी एवं प्रत्येक बूथ पर बनाई गई कमेटी किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई हुई है जिसका लाभ किसानों को सीधा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत लाखों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार नेक नीति एवं नीयत से सभी वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। किसानों के हक में इस सरकार ने जितने काम किए है, उतने काम पिछली सरकारों ने नहीं किए। किसान देश का अन्नदाता है और उसको सरकार नजर अंदाज नहीं कर रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास संधू, जिला मीडिया प्रभारी सूर्या सैनी, बाबैन मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला, बाबैन मंडल उपाध्यक्ष डिम्पल सैनी, महामंत्री नरेंद्र गोजरे, पूर्व मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, महामंत्री किशोरी लाल व अन्य किसान मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com