Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 1:21 AM

अधिवक्ता रजत कलसन को सुरक्षा मुहैया कराए सरकार : प्रतिनिधिमंडल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अधिवक्ता रजत कल्सन को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एसडीएम हांसी को प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन।

हांसी । नेशनल अलायंस पर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक अधिवक्ता रजत कलसन को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बारे में आज अनुसूचित जाति समाज का एक प्रतिनिधिमंडल हांसी के उपमंडल अधिकारी नागरिक जितेंद्र अहलावत से मिला तथा उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने मांग की के अधिवक्ता कलसन पिछले 10 सालों से समाज के खिलाफ अत्याचार की लड़ाई लड़ रहे हैं तथा उन्होंने मिर्चपुर कांड, डाबरा गैंगरेप केस, सिसाय मर्डर कांड, भाटला सामाजिक बहिष्कार कांड, खपड सामाजिक बहिष्कार कांड, छातर सामाजिक बहिष्कार कांड तथा बड़े-बड़े अत्याचार के केसों में समाज के पीड़ितों की पैरवी की है तथा दोषियों को जेल भिजवाने का काम किया है जिसके चलते अत्याचार करने वाले लोग उनके जानी दुश्मन बन गए हैं तथा उनके उनको जान से मारने की साजिश रच रहे हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि हाल में ही हिसार की सेंट्रल जेल में मिर्चपुर कांड, मीरका कांड व अन्य दलित अत्याचार के मामलों में बंद आरोपियों ने मिलकर जेल में अधिवक्ता रजत कल्सन की हत्या की साजिश रची है जिस बारे एक खुफिया सूचना उन्हें प्राप्त हुई है तथा किस बारे अधिवक्ता द्वारा पुलिस को भी सूचना दी जा चुकी है।
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीम साहब को बताया कि अधिवक्ता कल्सन को समाज की रीढ़ है तथा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना बेहद जरूरी है अगर उनका बाल भी बांका हुआ तो पूरे हरियाणा का दलित समाज पुलिस, प्रशासन व सरकार की ईट से ईट बजा देगा ।

उपमण्डल अधिकारी हांसी को ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

ज्ञापन मिलने के बाद उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इसे तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री महोदय को भेज दिया जाएगा।
इस मौके पर एडवोकेट दीपक सैनी, हिम्मत सिंह ,अजय भाटला, विकास भाटला, सुनील दहिया, अमिताभ दहिया, राजकुमार, पवन ग्रेवाल, राजेश, जयपाल, प्रकाश, राजेश, रोहतास ,तेलू राम ,अनिल ,संजय आदि मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर