बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि बजट ने सभी देशवासियों की उम्मीदों को कुचलने का काम किया है। बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक तंगी के इस माहौल में केंद्र सरकार को ऐसा बजट पेश करना चाहिए था कि सबको राहत मिले, लेकिन सबको सिर्फ निराशा हाथ लगी है और हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। मेवा सिंह बाबैन मे कांग्रेस नेता राकेश अग्रवाल के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत रहे थे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने यह बजट पेश करके साबित कर दिया है कि उसे नौकरी पेशा, मध्यमवर्गीय, गरीब किसान, युवा छोटे उद्योग से कोई मतलब नहीं है, इनको किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई। उसके बाद गरीबों की जेब खाली उन्हें भी कुछ नहीं, नौकरीपेशा की जेब खाली उन्हें भी कुछ नहीं, मध्यमवर्ग की जेब खाली उन्हें भी कुछ नहीं, युवाओं की आशा टूटी उन्हें भी कुछ नहीं, खपत बढ़ाने के लिए कुछ नहीं, छोटे उद्योगों को बढ़ावा कैसे मिले उन्हें भी कुछ नहीं, इस बजट में कुछ भी नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि तकरीबन 2 साल हो गए कोरोना जैसी महामारी बीमारी के कारण हर कोई परेशान था। उस को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र में सरकार को सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट पारित करना चाहिए था लेकिन जनता के हाथ लगी तो सिर्फ और सिर्फ निराशा और मायूसी। उन्होंने कहा कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार ने इस बजट में खेती-किसानी के साथ धोखा किया है। खाद पर 1.40 लाख करोड़ रुपये सब्सिडी घटाकर 1.05 लाख करोड़ रुपये किए जाने से किसानों पर महंगी खाद का बोझ पड़ना तय है।

गारेंटीड एमएसपी की चर्चा किए बगैर गेहूं व धान के लिए किसानों को 2.37 लाख करोड़ रुपये एमएसपी के रुप में दिए जाने का प्रावधान बजट में किया गया है पर एमएसपी के दायरे में आने वाली बाकी 21 फसलों का एमएसपी देने से सरकार पीछे क्यों हट रही है। इससे संकेत साफ है कि सरकार की मंशा सभी फसलों पर एमएसपी देने की नहीं है। ग्रामीण इलाकों के विकास एवं रोजगार को बढ़ावा देने वाली मनरेगा स्कीम का बजट घटाकर 73,000 करोड़ रुपये कर दिया है जो 2021-22 के बजट में 98,000 करोड़ रुपये था। गरीबों को सस्ते अनाज के लिए फूड सब्सिडी बजट 2.86 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 2.06 लाख करोड़ रुपये किये जाने से गरीबों के खाने की थाली में भी केंद्र सरकार ने छेद करने का काम किया है।
विधायक मेवा सिंह बाबैन मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com