बाबैन, शर्मा । देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में इस बार भी भाजपा सरकार जीत का परचहम लहराएगी। पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी ने राजकुमार ईशरगढ के बेटे की शादी के समारोह में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे इस बार यूपी विधानसभा चुनावों के कुछ क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी नियुक्त हैं और उन्होंने यूपी में अध्ययन किया है कि इस बार मोदी संग योगी और योगी संग यूपी की जनता दिलों जान से लगी हुई है और इस बार फिर से यूपी में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।
उन्होंने कहा कि यूपी में सपा, बसपा व अन्य दलों का सुपडा साफ होगा क्योंकि भाजपा के ओजस्वी मु यमंत्री आदित्य योगीनाथ गुंडो, बदमाशों को जेलों में डालकर प्रदेश में रामराज्य स्थापित किया है और गुडों का साथ देनी वाली पूर्व की सरकारों को यूपी की जनता तवज्जों नहीं दे रही है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com