बाबैन,राजेश । गांव गजलना में स्वच्छता अभियान छेड़ा गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधयाक पवन सैनी ने किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे एक टीम के रूप में कार्य करें और इस कार्य में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बने।
पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष शिरोमणी संत गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सभी ब्लॉकों में अभियान शुरू हो चुका है। ऐसे में इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमें अपने क्षेत्र के सभी सफााई कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव की हर चौपाल, हर गली व नाली तथा गांव की फिरनी सहित सपूर्ण गांव को अच्छी तरह से साफ व स्वच्छ करना है और भविष्य में भी इस स्वच्छता को कायम रखना है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई के साथ-साथ गांव की गलियों व नालियों की मरम्मत की जाए तथा तालाबों को भी साफ-सुथरा किया जाए ताकि गंदे पानी की निकासी का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति ईमानदारी से सभी ने कार्य करना है। अगर हमारा आस-पास का वातावरण स्वच्छ व साफ-सुथरा रहेगा तो हम विभिन्न बीमारियों से दूर रहेंगे, परेशानियों से बचेंगे तथा धन की भी बचत होगी। इस मौक पर नवजोत सिंह, पवन कुमार, राजबीर नम्बरदार, मुकेश अग्रवाल, जुझार सिंह, प्रीतपाल सिंह, हरजीत सिंह, गुरबाज सिंह, ग्राम सचिव फ़तेह सिंह मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com