बाबैन,शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिक और छात्र दहशत में हैं। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा बच्चों को सुरक्षित निकालने के पुखता इंतजाम करने चाहिए ताकि बच्चों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सके। संदीप गर्ग बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। संदीप गर्ग ने कहा कि हरियाणा भारी संख्या बच्चे यूक्रेन पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन अब युद्ध के बीच वह यूक्रेन में फंस गए हैं और उनके सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
संदीप गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में गंभीर हालातों को ध्यान में रखते हुए यूक्रेन में रह रहे नागरिकों और छात्रों तक शीघ्रता से सहायता पहुंचाए, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे और तुरंत हरियाणा वासियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए हरियाणा सरकार बिना देरी किए केंद्र सरकार से बात करे।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री यूक्रेन में फस रहे बच्चों के लिए भोजन व अन्य जरूरत के सामान की सहायता करवाए ताकि किसी भी छात्र को परेशानी का सामना न करना पड़े। संदीप गर्ग ने कहा कि हम सभी यूक्रेन में फंसे नागरिकों और छात्रों को लेकर चिंतित हैं। केंद्र सरकार बिना विलंब किए हरियाणा के नागरिकों व छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और तुरंत उनकी देश वापसी के इंतजाम करे।
बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संदीप गर्ग।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com