बाबैन,शर्मा । गांव भूखड़ी की छात्रा शिवांशु आज यूक्रेन से सकुशल अपने घर पहुंची जहां शिवांशु के घर पहुंचने पर गांववासियों व परिवार के सदस्यों ने शिवांशु का जोरदार अभिन्नदन किया। काबिलोगौर है कि यूक्रेन मे एम बी बी एस कर रहे बाबैन ब्लाक के 14 छात्रों मे से अधिकतर छात्र अपने घर पहुंच चुके है। लेकिन इन दोनों देशों में जंग लगने से अभिभावक भारी परेशानी में थे और अब बच्चों के घर पहुंचने पर उन्होंने राहत की सांस ली है। आज कुछ ऐसी ही खुशीयां गांव भूखड़ी निवासी राजेश कुमार के घर भी देखने को मिली। उनकी बेटी शिवांशु सकुशल घर लौट आई है बेटी यूक्रेन के शहर खारकीव यूनिवर्सिटी मे मैडिक़ल की पढ़ाई कर रही थी शिवांशु प्रथम वर्ष वर्ष की छात्रा है।
शिवांशु ने बताया कि वह युक्रेन की खारकीव यूनिवर्सिटी में पढ रही है और वहां पर भारी बमबारी होने से सभी छात्र बहुत सहमे हुए थे । उसने कहा कि हमे घर पर सुरक्षित पहुंचाने पर भारत सरकार व हरियाणा सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यावाद किया। शिवांशु ने बताया कि भारतीय दूतावास द्वारा उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई गई।

छात्रा शिवांशु के पिता राजेश कुमार ने कहा कि आज हमारी बेटी युक्रेन से सकुशल हमारे बीच पहुंच गई है और यह सब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के प्रयासों से सभंव हो पाया है इसलिए हम केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com