कहा : विपक्षियों पार्टियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
बाबैन, शर्मा । भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी ने चार राज्यों में हुई भाजपा की जीत को विकास की जीत बताया। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय देश की जनता व कार्यकताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की विकास नीतियों पर जीत की मोहर लगाई है और एक बार फिर भाजपा में अपना विश्वास जताया है। पवन सैनी बाबैन के किसान रैस्ट हॉऊस में जीत की खुशी में लड्डू बांटने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जिस प्रकार से पूरे देश में एक समान रूप से विकास करवा रहे हैं, उन्हीं की बदौलत आज जनता ने दोबारा भाजपा का चुना है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी 36 बिरादरियों को एक साथ लेकर चलती है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहराकर विपक्षियों पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चारो तरफ चहुंमुखी विकास हो रहे है।

उन्होंने कहा कि जिन चार राज्यों में भाजपा नेतृत्व की सरकार बनी है, वहां विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता ने भाजपा में जो विश्वास जताया है, उस विश्वास पर पार्टी खरा उतरेगी। चार राज्यों में जिस बड़ी जीत से भाजपा की सरकार बनी है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सत्ता में वापसी इस बात का परिचायक है कि पूरे देश की जनता को भाजपा की नीतियों में विश्वास है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार से यूपी में भयमुक्त एवं पारदर्शी सुशासन जनता को दिया है, उसी के परिणामस्वरूप यूपी में भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ एवं ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि अब साबित हो गया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा एवं हरियाणा के विस चुनावों में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस मौके पर मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, डिम्पल सैनी, युवा मोर्चा के मंडल प्रधान उत्सव शर्मा, संजीव गोल्डी बाबैन, सुरेश कश्यप, जिला परिषद सदस्य रीना सैनी, किसान मोर्चा के मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला, सूर्या सैनी, नरेंद्र गोजरे, चन्द्रकांता, किवास शर्मा, महामंत्री रिकूं, गुरमेल ईशरहेड़ी, अर्जुन ईशरहेड़ी, संजीव सुरजगढ़ व अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com