रोटरी क्लब बाबैन की पहली गवर्नर मीट निजि संस्थान में धूमधाम से हुई संपन्न
बाबैन, शर्मा । रोटरी क्लब बाबैन की पहली गवर्नर मीट निजि संस्थान में धूमधाम से संपन्न हो गयी। जिसमें जिला जनपदपाल अजय मदान व उपजनदपाल रूपिन्द्र चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और समाजसेवी संदीप गर्ग लाडव कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। क्लब के प्रधान डा. दीपक देवगण ने मुख्यातिथि अजय मदान और कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप गर्ग का पुष्पगुच्छ देकर जोरदार अभिन्नदन किया।
इस मीट में समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से रोटरी क्लब बाबैन को ऐबंलूेंस भेंट की गई जिसे मुख्यातिथि अजय मदान व क्लब के प्रधान डा. दीपक देवगण ने जनता को समर्पित किया। इसके अलावा संदीप गर्ग की ओर से 51 हजार की राशि केंसर पीडि़त रोगी को उपचार के लिए दिये। मुख्यातिथि अजय मदान ने कहा कि बाबैन क्लब ने पहली मीट में ही जनता को ऐबूंलेंस देने का बड़ा प्रोजेक्ट किया है जोकि अपने आप में प्रशंसनीय है।

मुख्यातिथि अजय मदान ने समाजसेवी संदीप गर्ग की प्रशंसा की और कहा कि सामाजिक संस्थाओं के लिए संदीप गर्ग जैसी शक्सिअतें मजबूत कड़ी होते हैं और इनके सहयोग से ही जनसेवा के बड़े प्रोजेक्टों को अम्लीजामा पहनाया जाता है। कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप गर्ग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह रोटरी क्लब के सदस्य भी हैं और सही मायनों में क्लब का दामन थाम कर वह भीड़ में से निकलकर सामने आये हैं और उन्हें समाजसेवा करने का मौका मिल रहा है।
प्रधान डा. दीपक देवगण ने क्लब की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि क्लब की ओर से कईं रक्तदान शिविर, कोविड वेक्सीनेशन, पौधारोपण व जरूरतमंद मेधावी बच्चों को शिक्षण साम्रगी वितरित करने के साथ-साथ कईं प्रोजेक्ट किये हैं और भविष्य में भी क्लब इसी तरह से काम करता रहेगा। क्लब की ओर से मुख्यातिथि अजय मदान, रूपिन्द्र चौहान व संदीप गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन डा. देवेन्द्र अरोड़ा ने किया।
इस अवसर पर राजकुमार गर्ग, डा. दीपक शर्मा, डा. सभलोक, गुरप्रकाश माटा, अशोक सिंघल, डा.एससी सैनी, सुमित गर्ग, लाभ सिंह अंटाल, बब्बू भगवानपुर, सतबीर रामपुरा, सतबीर बरगट, दिव्यदीप शर्मा, रोहित शर्मा, बलबीर सिंह, जितेन्द्र मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com