बाबैन, शर्मा । भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं लाडवा के पूर्व विधायक डा.पवन सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन का मजबूत करने का काम करंे। बिना संगठन के कोई भी पार्टी सता की दहलीज पर नहीं पहुंच सकती। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाए। ताकि प्रदेश के हर नागरिक को सरकार की इन नीतियों का समय पर लाभ मिल सके। वे गांव कौलापुर में कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पार्टी के सगंठन को मजबूत करने के लिए बढ़-चढक़र भाग लें। प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा जहां सभी हल्कों का समान रुप से विकास करवाया जा रहा है। वही युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का काम किया जा रहा है। भाजपा ही प्रदेश में ऐसी पार्टी जिसने बिना पर्ची व खर्ची के देश प्रदेश के गरीब,मजूदर,किसान,व्यापारी के बेटे को योग्यता के आधार उच्च पदों पर नौकरी देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ही 36 बिरादरी की जनता का भला कर सकती है। इसके अलावा प्रदेश में सता में रह चुकी विपक्षी पार्टियों ने भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने के साथ नौकरयिों को चहेतों को बांटने का किया है। ऐसे में प्रदेश के जनता से अपील की जाती है। कि वे भाजपा सरकार की नीतियों मेंं आस्था जताकर संगठन को मजबूत रखने का काम करें। ताकि उतर प्रदेश,मणिपुर,गोवा,उतराखंड की तरह हरियाणा में भी भाजपा की तीसरी बार सरकार बन सके।
इस मौके पर राजेन्द्र सैनी कौलापुर,गरजा सिंह कश्यप,निर्मल सिंह,परविन्द्र सैनी,रोकी सैनी,अजय खानपुर,रणजीत सैनी,विजय टौर,जिरबड़ी के पूर्व सरपंच राजपाल सहित अनेंको भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com