Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 1:42 PM

शहीदों के बलिदान के कारण हम खुली हवा में सांस ले रहे : सैनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शहीदों की बलिदानी मिट्टी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने किया तिलक

बाबैन,शर्मा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह उन शहीदों का बलिदान का ही परिणाम है। जिन भारत माता के सपूतों ने हंसते-हंसते फांसी के तख्ते को चूम लिया। डॉ पवन सैनी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा बुधवार को बाबैन विश्राम गृह में मेरा रंग दे बसंती चोला कार्यक्रम में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के बाबैन मंडल प्रधान उत्सव शर्मा डीग ने की।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा के अंबाला से शुरू हुई शहीद नमन यात्रा हुसैनीवाला, बाघा बार्डर होते हुए रविवार को जलियांवाला बाग पहुंची। यहां भारत माता की जय और शहीदों के सम्मान में जय हिंद, वंदे मातरम आदि नारों के साथ सभी ने जलियांवाला बाग की उस बलिदानी मिट्टी को माथे से लगाया, जहां अंग्रेजों की अंधाधुंध गोलीबारी में सैकड़ों भारतीय शहीद हो गए थे।

बाबैन में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी।

डॉ पवन सैनी ने आजादी के लिए मर मिटने वाले सभी बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि जिनके कारण हमें आजादी मिली उन्हें हर क्षण याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग जैसी घटनाएं बुरी यादें हैं, लेकिन हमें इन्हें याद रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से न हो सकें। पवन सैनी ने कहा कि ये हमारे बुरे दिन थे। इन्हें याद रखें, क्योंकि याद नहीं रखेंगे तो ये बुरे दिन लौटकर आ जाते हैं।

शहीद उधम सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उधम सिंह जैसे वीर ने जलियांवाला बाग की घटना को वर्षो तक याद रखा और फिर इंग्लैंड जाकर जलियांवाला बाग में भारतीयों का नरसंहार करने वाले अंग्रेज अफसर को उसकी करनी की सजा दी। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को हर पल याद करते हुए हमें उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि हम सदा अपने शहीदों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे तो हम अपने देश को सदा सुरक्षित रख सकेंगे। कांग्रेस ने आजादी का सारा श्रेय सदा खुद लेने की कोशिश की, जबकि आजादी की लड़ाई में देश के लाखों लोगों ने स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए अपनी जान दी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव में हर एक शहीद को भी याद कर उनकी शौर्य गाथाएं जनप्रकाश में ला रही है, जिनका नाम आज देश नहीं जानता।

डॉ पवन सैनी ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह जैसे वीरों और जलियांवाला बाग में सैकड़ों लोगों की शहादत हमें यह बताती है कि परसत्ता कभी भी ठीक नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमें अपने सेनानियों और गुरुओं को भूलना नहीं चाहिए, यही संदेश देने के लिए हुसैनीवाला और जलियांवाला बाग की बलिदानी मिट्टी हरियाणा के हर गांव तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। पवन सैनी ने कहा कि आज के दिन ही 1931 में भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर ने देश की आज़ादी का सपना दिल में बसाकर मुस्कुराते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया था।

फांसी से कुछ घंटे पहले भगत सिंह अपने साथियों को अपना आखिरी खत लिख रहे थे। उनके दिल में फांसी के डर का एक कतरा भी नहीं था। था तो सिर्फ अपने देश की आज़ादी के लिए सबकुछ लुटा देने का जज्बा। अंग्रेजी द्वारा फांसी पर लटकाये जाने के बाद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हमेशा के लिए अमर हो गए और भगत सिंह का लिखा वो आखिरी खत देशवासियों के लिए इंकलाब की आवाज़ बन गया।

इस अवसर मेरा रंग दे बसंती चोला, वंदे मातरम भारत माता की जय के उद्घोष लगाए गए। इस अवसर पर बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, युवा मोर्चा के मंडल प्रधान उत्सव शर्मा डीग, किसान मोर्चा के मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला, सतबीर मंगौली, विनोद सिंगला, नैब सिंह ईशरहेड़ी, प्रदीप सहगल, सुरेश कश्यप, गुरमेल सिंह, अर्जुन सिंह, मंडल महामंत्री रिंकू कश्यप, सूर्या सैनी, मनोज धवन, संजीव सुरजगढ़, नरेंद्र गोजरे सहित भारी संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर