बाबैन,राजेश । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी है और जब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा के मंत्री अर्धनगन होकर महंगाई के विरोध में प्रर्दशन किया करते थे लेकिन आज अर्धनगन प्रर्दशन करने वाले नेताओं का सांप सूंघ गया है। लाडवा विधायक मेवा ङ्क्षसह बाबैन में कांग्रेस नेता संजीव भूखडी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना कर देंगे, लेकिन किसानों की आय तो दोगुना नहीं हुई, जबकि पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम दोगुने जरूर हो गए। उन्होंने कहा कि इस समय अफ सरशाही हावी है, जो बात अधिकारी बोलते हैं सीएम बिना सोचे समझे उसे मान लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएंगी लेकिन युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। इस सरकार में किसान, व्यापारी, मजदूर हर वर्ग परेशान है।

विधायक मेवा सिंह ने कहा कि पट्रोल, डीजल व बढ़ती हुई से लोगों में त्राहि त्राहि मंची हुई है। लोग महंगाई के खिलाफ सडक़ों पर उतरने पर मजबूर हो रहे है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, मंडी प्रधान लाभ सिंह, संजीव भूखड़ी, रामपाल सैनी, अग्रेज गुहन, प्रवीन सिंगला, मामचंद प्रजापत व अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com