बाबैन,शर्मा । आज प्रदेश में इनैलो का कद दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और युवा वर्ग इनैलो से जुड़ रहा है और आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता इनैलो को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। उपरोक्त शब्द लाडवा से पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी के पौत्र एवं युवा इनैलो नेता गगन बड़शामी ने बाबैन में युवा इनैलो नेता बब्बू भगवानपुर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पूरे प्रदेश में इनैलो पार्टी से जुड रहे है क्योकि प्रदेश में इनैलो की सरकार बनने पर युवाओं को नौकारियां व 21 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
गगन बड़शामी ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार का गठन होने पर चौधरी देवीलाल की विचारधारा और नीतियों को आगे बढ़ाते हुये युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार दिया जाएगा और बुजुर्गो को बिना भेदभाव 10 हजार रुपया बुढापा पेंशन और मातृशक्ति को 1500 रुपया भत्ता सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रही है। इनेलो अपने संगठन को निरंतर सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनैलो के पक्ष में लहर चल चुकी है जिससे यह साबित होता है कि आने वाले दिनों में हरियाणा में इनैलो की सरकार बनेगी।

इस मौके पर तरसेम संघौर, बब्बू भगवानपुर, धीरू बुहावी, लाभ सिंह, सतबीर रामपुरा, बलिहार सिंह, पवन सिंगला, गौरव भगवानपुर, नीरज सुनारियों, परमाल सिंह व अन्य इनैलो के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com