आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में कुरुक्षेत्र में श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ की तरफ से 9 व 10 अप्रैल को आयोजित होगा राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय कार्यकारणी, अधिवेशन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अनेक संतों को भेजा निमंत्रण
कुरुक्षेत्र,जरनैल रंगा । हरियाणा के सहकारिता मंत्री एवं श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. बनवारी लाल ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 9 व 10 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से संत श्री गुरु रविदास जी का संदेश पूरे विश्व तक पहुंचेगा। इन संदेशों और विचारों के जरिए समाज में एकता, भाईचारा और समरस्ता की भावना भी पैदा होगी।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार को देर सायं नीलकंठी यात्रि निवास में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में 9 व 10 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में होने वाले संगठन के 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय कार्यकारणी के विषय को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की तरफ से भारत रत्न बाबा डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के पूर्व सप्ताह दिवस पर कार्यकारणी के पश्चात रविदास समाज का 5वां भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन गांव मथाना के समरस्ता भवन में आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए हरियाणा के राज्य बंडारू दत्तात्रये, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज सहित सुभाष चंद्रा, राज्य सभा सदस्य रामचंद्र जांगडा, डीपी वत्स, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी, खेल मंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा सहित संत जनों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में रविदास समाज के राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक सहित अन्य पहलूओं पर चर्चा की जाएगी कि किस प्रकार समाज के लोग समाज में भाईचारे की भावना, समरस्ता बनाने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के विषयों को शामिल किया जाएगा। इस अधिवेशन के माध्यम से समाज को मिलकर आगे बढाने का संकल्प लिया जाएगा तथा संत गुरु रविदास के संदेशों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर देश की तरक्की में योगदान देने पर बल दिया जाएगा। गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेश राठौर ने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए पीठ के बैनर तले इस राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस अधिवेशन और राष्ट्रीय कार्यकारणी में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज में समरस्ता बनाएं रखने जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा।
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरजभान कटारिया ने मेहमानोंं का स्वागत करते हुए कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की भूमि को राष्ट्रीय अधिवेशन और राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति के आयोजन के लिए चयनित करना एक खुशी का विषय है। इस पावन धरा पर देश के कोने-कोने से संत समाज के लोग पहुंचेंगे और रविदास समाज के उत्थान को लेकर चर्चा करेंगे। इस मौके पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेशाध्यक्ष हितेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष मान सिंह बचगांव, सूरजभान नरवाल, भाजपा नेता रोशन बेदी, प्रोफेसर कामराज संधू, पृथवी सिंह, रमेश पठानिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com