बाबैन,शर्मा । गांव चकचानपुर में आज आम आदमी पार्टी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मेवाराम आर्य ने मुख्य रूप से शिरक्त की । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आप नेता नायब सिंह पटाकमाजरा ने की। इस मौके पर पूर्व सरपंच राजबीर, पूर्व सरपंच माया राम, सोहन लाल, जगमाल, लेखराज, निर्मल सिंह, सतीश कुमार, दर्शन लाल, हरपाल, बलबीर, संदीप, बलकार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
जिलाध्यक्ष मेवाराम आर्य ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्त्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को पूरे जिले में जो जनता के द्वारा सहयोग व समर्थन मिल रहा है उसके लिए वे उनके सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब का नतीजा हरियाण प्रदेश व देश की राजनीति को नई दिशा देगा । दिल्ली के बाद पहली बार देश के किसी भी राज्य में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है । आम आदमी पार्टी की नीतियां और कार्यप्रणाली आम आदमी से ही सरोकार रखने वाली हैं ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही देश की सबसे पहली राजनीतिक पार्टी है, दिल्ली में सरकार बनने के बाद वीआईपी कल्चर समाप्त करने का आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एलान किया था । सरकार बनने के बाद मंत्री और विधायक अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती नहीं लगाएंगे, यह लाल बत्ती ही आम जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि और आम आदमी के बीच सबसे बड़ी खाई साबित हो रही थी। आज के दौर में राजनेताओं की गाड़ियों से लाल बत्ती हटने के साथ ही वीआईपी कल्चर पर ब्रेक लगा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा एमएलए की वन टाइम पेंशन एक क्रांतिकारी फैसला है। पंजाब सरकार के इस मॉडल को अन्य प्रदेशों की सरकार सहित केंद्र सरकार भी भविष्य में अपनाने के लिए मजबूर हो जाएगी क्योंकि राजनीति जन सेवा के लिए है और केवल एक बार एमएलए या फिर मंत्री बनने के बाद कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत आम लोगों के टैक्स के पैसे की सुविधाएं लेने का अधिकार नहीं है । जनता का पैसा जनहित के कार्यों में ही खर्च होना चाहिए, यही मोटो और लोगों आम आदमी पार्टी का है ।
उन्होंने कहा पंजाब के बाद हिमाचल और गुजरात के चुनाव परिणाम भी निश्चित रूप से चौंकाने वाले ही होंगे । आज देश की आम जनता के सामने आम आदमी पार्टी एक ऐसे विकल्प के रूप में विश्वास और भरोसा बनती जा रही है, जो केवल जन सरोकार के कार्य करने में ही भरोसा रखती है। उन्होंने कहा आजादी के 70 वर्ष के बाद भी देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, रोजगार जैसी गंभीर समस्याएं बनी हुई है । ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कि आम आदमी को कम से कम खर्च पर शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा प्राथमिकता से मिलती रहे ।
वरिष्ठ आप नेता नायब सिंह पटाकमाजरा ने कहा कि हरियाणा में अभी चुनावों में 2 साल से अधिक समय बाकी है , आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता पंजाब और दिल्ली के बीच हरियाणा प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाना है। आम जनमानस को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी के साथ में जोड़ना है। जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है, इतना तो तय है कि भविष्य में देश को राजनीति के क्षेत्र में एक नया और विश्वसनीय विकल्प लोगों को भी दिखाई देने लगा है।
इस मौके पर हलका प्रधान अमरीक सिंह, गुरदेव सुरा, युवा जिला प्रधान नवनीत सैनी, गुरबचन सिंह चीमा, दीपक प्रभाकर, सुभाष कसीथल, तरसेम राय, श्याम लाल भूखडी व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com