9,10 को कुरुक्षेत्र में होगा रविदास पीठ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन,सांगवान बोले,जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाऊंगा,रविदास पीठ का अधिवेशन धर्मक्षेत्र का गोरव बढायेगा
कुरुक्षेत्र । श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का राष्ट्रीय अधिवेशन 9,10 अप्रैल को हरियाणा के राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र में होगा जिसमें कई प्रदेशों के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरजभान कटारिया ने आज गांव ठोल में भाजपा नेता रविन्द्र सांगवान के निवास पर आयोजित बैठक में बताया कि इस अधिवेशन में कई प्रदेशों के माननीय राज्यपाल,मंत्री,केंद्रीय मंत्री,चेयरमैन भाग लेंगे। इस अवसर पर सूरजभान कटारिया ने रविन्द्र सांगवान ठोल को पीठ द्वारा आयोजित राष्ट्रिय अधिवेशन का समरसता प्रमुख बनाया है।
सूरजभान कटारिया ने कहा कि महापीठ का प्रयास है कि देशभर में आपसी भाईचारा और समरसता को देश की तरक्की का आधार बनाया जाए। कटारिया ने दावा किया कि ये अधिवेशन ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर रविदास महापीठ के राष्ट्रीय अधिवेशन के समरसता प्रमुख रविन्द्र सांगवान ने कहा कि ये अधिवेशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र का गौरव बढायेगा। उन्होंने कहा कि महापीठ द्वारा जो जिम्मेदारी उनकी लगाई गई है वे उसे निष्ठा से निभाएंगे। रविन्द्र सांगवान ने सूरजभान कटारिया औऱ महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यन्त गौतम ,राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश राठौर,राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एंव मंत्री बनवारीलाल का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के समस्त कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाएंगे। सांगवान महापीठ द्वारा किये जा रहे कार्यों और योजनाओं को सराहा और आश्वासन दिया कि वे पीठ के साथ मिलकर समरसता के संदेश को जन जन तक पँहुचाएँगे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com