Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 12:36 AM

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अधिवेशन में हरियाणा के राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुख्यमंत्री मनोहर लाल समापन सत्र में होंगे मुख्यातिथि

हरियाणा के राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम की अध्यक्षता में 9 और 10 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में होगी श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं 5वां अधिवेशन

चंडीगढ़, कुलदीप मेहरा । हरियाणा के राज्यसभा सदस्य एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम, हरियाणा के सहकारिता मंत्री एवं महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.बनवारी लाल ने आज बताया की श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ संगठन की 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी दिनांक 9 एवं 10 अप्रैल 2022 को आध्यत्मिक धार्मिक विश्व प्रसिद्ध नगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित होगी और इसी दिन भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के पूर्व सप्ताह दिवस पर कार्यकारणी उपरांत श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की तरफ से 5वां भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन गांव मथाना के समरसता भवन में आयोजित होगा।

जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रये को 9 अप्रैल को शुभारंभ करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल 10 को कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्यातिथि शामिल होंगे। इनके साथ ही हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल हरियाणा से बातचीत करते महापीठ के पदाधिकारी

आज सुबह हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जिस पर दोनों ने अपनी सहमति प्रकट की है। निमंत्रण देते श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री एवं महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय महामंत्री आत्माराम परमार, पूर्व विधायक एवं महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदाशाचार्य सुरेश राठौर, महापीठ के राष्ट्रीय संघठन महामंत्री सूरजभान कटारिया, महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा उपस्थित रहें।

बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल हरियाणा को कार्यक्रम का निमंत्रण देते महापीठ के पदाधिकारी

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष/भारत सरकार के पूर्व राज्यमंत्री एवं महापीठ के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सांपला एवं महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रविदाशाचार्य सुरेश राठौर ने बताया की बैठक में मुख्य रूप से श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के पदाधिकारीगणों में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, इनके साथ कईं केंद्रीय एवं पूर्व मंत्रियों अर्जुनराम मेघवाल, डॉ. एल.मुरुगन, ए.रामास्वामी तथा सोमप्रकाश, डॉ. सत्यनारायण जटिया अन्य महानुभाव, संत–महात्माओं, धार्मिक सामाजिक राजनितिक महापुरुषों का मार्गदर्शक सन्देश प्राप्त होगा।

उन्होंने आगे बताया की देशभर से महापीठ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीगण जिनमें मुख्य रूप से उनके समकक्ष उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, राज्यमंत्री असीम अरुण व श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, बिहार सरकार के मंत्री जनकराम, हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. राजीव सहजल, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. जगदीश देवड़ा एवं डॉ. प्रभुराम चौधरी, गुजरात सरकार की मंत्री श्रीमती मनीषा बेन वकील, पांडुचेरी सरकार के मंत्री सरवनन कुमार साई, राज्यसभा सांसद श्रीमति कांता कर्दम (उत्तर प्रदेश), राज्यसभा सांसद एवं पूर्व कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार (हिमांचल प्रदेश) सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल होंगे।

श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के पदाधिकारी

विश्व महापीठ के प्रधान महामंत्री (संगठन) सूरजभान कटारिया ने बताया की बैठक में देशभर के अन्य विधायको-सांसदों, पूर्व मंत्रीगणों सहित देश एवं विश्वभर से रविदासी समाज के केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर कार्यरत अधिकारीगणों तथा पत्रकारों-अधिवक्ताओ, सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षाविदों, युवा छात्रगणों एवं बुद्धिजीवियों आदि की उपस्तिथि में रविदासी समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और धार्मिक व्यस्थाओं पर चितन-मंथन किया जाएगा। केंद्रीय एवं राज्य योजनानुसार कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए जाएंगे और भविष्य की कार्य योजना बनाई जाएगी।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर