डीजल, पट्रोल के दाम बढने के साथ ही किसानों पर डीएपी खाद के दामों में बढ़ोतरी की मार
बाबैन,शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों ने कि साथ ही डीएपी खाद के खाद के दाम में 150 रूपए की बढौतरी ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी है। लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन में कांग्रेस नेता संजीव भूखडी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना कर देंगे, लेकिन किसानों की आय तो दोगुना नहीं हुई, जबकि पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम दोगुने जरूर हो गए। उन्होंने कहा कि इस समय अफ सरशाही हावी है, जो बात अधिकारी बोलते हैं सीएम बिना सोचे समझे उसे मान लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएंगी लेकिन युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। इस सरकार में किसान, व्यापारी, मजदूर हर वर्ग परेशान है।

विधायक मेवा सिंह बाबैन में संजीव भूखड़ी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 50 किलोग्राम के डीएपी खाद के बैग का मूल्य 150 रु. प्रति बैग बढ़ाकर इसे 1200 रु. प्रति बैग से 1350 रु. प्रति बैग तक पहुंचा दिया गया है। भारत के किसान हर साल 1.20 लाख करोड़ टन डीएपी खाद का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए डीएपी खाद का मूल्य बढऩे से देश के किसानों पर 3,600 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
उन्होनें कहा कि एनपीकेएस के 50 किलो के बैग में 110 रु. प्रति बैग की वृद्धि कर इसका मूल्य 1290 रु. से बढ़ाकर 1400 रु. प्रति बैग कर दिया गया है। इससे किसानों पर 3,740 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मेवा सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस-यूपीए की सरकार केंद्र में थी, उस समय पेट्रोल 71.41 रु. और डीज़ल 55.49 रु. प्रति लीटर हुआ करता था, जो आज दिल्ली में बढ़ाकर 103.47रु. प्रति लीटर और 93.87 रु. प्रति लीटर कर दिया गया है। मई, 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली पेट्रोल पर एक्साईज़ ड्यूटी 9.20 रु. प्रति लीटर और डीज़ल पर एक्साईज़ ड्यूटी 3.46 रु. प्रति लीटर थी।
पिछले आठ सालों में भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर एक्साईज़ ड्यूटी में 18.70 रु. प्रति लीटर और डीज़ल पर एक्साईज़ ड्यूटी में 18.34 रु. प्रति लीटर की अतिरिक्त वृद्धि कर दी। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, लाभ सिंह घिसरपड़ी, संजीव भूखड़ी, धर्मबीर बाबैन, मुकेश शर्मा भगवानपुर, रामपाल सैनी, कर्मबीर भूखड़ी, दीपक मोरथला, भीम सिंह उमरी व अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com