बाबैन,शर्मा । भाजपा पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पिहोवा में आयोजित रैली में बाबैन क्षेत्र से सैंकड़ो वाहनों का काफिला भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी के नेतृत्व में पिहोवा रवाना हुआ। भाजपा के मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने बाबैन किसान रैस्ट हाऊस सैकड़ों वाहनों के काफिले को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा के मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पिहोवा में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जो रैली एक रिकार्ड तोड रैली होगी।
जस्सी हमीदपुर ने कहा कि कहा कि कार्यकत्र्ताओं की मेहनत की बदोलत भाजपा विश्व को विश्व की सबसे बडी पार्टी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। भाजपा ने प्रदेश में पिछले मात्र सात माह के कार्यकाल में जनता के हित में कई कल्याणकारी फैसले लिए है और कार्यकत्र्ता पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। जस्सी हमीदपुर ने कहा कि भाजपा का मतलब है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।

मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने स्थापना दिवस ने सभी कार्यकतार्ओ को भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने खून पसीने से सींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन करता हूं। इस मौके पर किसाम मोर्चा के मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला, पूर्व मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, डिम्पल सैनी, विकास शर्मा जालखेडी, सुर्या सैनी, शिवदयाल सैनी झंडौला, राजबीर कश्यप, सोम सैनी, मनोज धवन व अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com