Explore

Search
Close this search box.

Search

November 5, 2025 8:17 AM

पट्रोल,डीजल व गैस के बढे दामों से जनता में मची हाहाकार : कंवरदीप

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कंवरदीप सैनी की अगुवाई में पट्रोल डीजल व गैस के बढे दामों के विरोध प्रर्दशन में शामिल होने के लिए जत्था हुआ रवाना

बाबैन,शर्मा । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के आह्वान पर बढती मंहगाई, पट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर के बढे दामों के विरोध प्रर्दशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता कंवरदीप सैनी की अगुवाई में लाडवा हल्के से दर्जनों वाहनों का काफिला चंडीगढ के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व बाबैन में सुनारियों चौंक पर संजु लौंगिया के कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता कंवरदीप सैनी ने कहा कि बढती मंहगाई से आज हर व्यक्ति परेशान है और पट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर के बढे दामों से जनता में हाहाकार मची हुई है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में नोटबन्दी, जीएसटी का बोझ, रसोई गैस की महंगाई, खाद्यान्नों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि, डीज़ल- पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि, बिजली-पानी- माल-भाड़े और गृह निर्माण के मूल्यों में असहनीय वृद्धि और ऊपर से आम-आदमी पर करों का बढ़ते बोझ से हर वर्ग बेदह दुखी है इसके अलावा देश मे 17 प्रतिशत के आसपास बढ़ती बेरोजगारी की दर देश और प्रदेश में बदहाली की तरफ ले जा रही है।

बाबैन से कार्यकत्र्ताओं का जत्था चंडीगढ़ रवाना होते हुए।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ती वेतन विसंगति के भी लोंगो में अराजकता जैसी परिस्थिति हो सकती है। इसके बारे में देश के कई शीर्ष नौकरशाहों और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ तो पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि यदि योजनाओं को ढंग से क्रियान्वित नहीं किया गया तो आर्थिक हालात ज्यादा भयभीत करने वाले हो सकते हैं। इस मौके पर संजु लोंगिया, अमित, नीरज, राहुल, सतनाम, मनप्रीत सिंह व अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर