वालीवाल प्रतियोगिता में संघौर की टीम ने मथाना की टीम को फाईनल मैच में हराया
बाबैन,शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ेगा। इसी संकल्प के साथ वह गांव-गांव जाकर खिलाडिय़ों से मुलाकात कर रहे हैं। संदीप गर्ग लाडवा गांव संघौर में आयोजित डे एंड नाईट वालीवाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यतिथि शिरक्त करने के उपरांत खिलाडियों को संबोधित कर रहे थे।
संदीप गर्ग ने कहा कि इस क्षेत्र के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन सरकार की अनदेखी व प्रशासन की अपेक्षा के कारण यहां के खिलाड़ी आगे नहीं आ पा रहे हैं। खिलाडिय़ों को सुविधाएं नहींं मिल रही बल्कि खिलाडिय़ों को स्वयं खर्चा करना पड़ रहा है जिस कारण कईं खिलाडिय़ों की प्रतिभा दम तोड़ रही है लेकिन अब वह ऐसा नहीं होने देंगे और प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चिन्हित करेंगे और जो खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मादा रखते होंगे उसे आगे लाने का हर प्रयास किया जाएगा।

संदीप गर्ग ने कहा कि अगर लाडवा हलके की जनता ने उन्हें कपान सौंपी तो इस क्षेत्र में मल्टीपल खेल स्टेडियम का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा जहां से प्रशिक्षण लेकर खिलाड़ी देश के गौरव के लिए खेलेंगे और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। वहीं उन्होंने सभी को बेटियों के प्रति साकारात्मक मानसिकता रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियों पर कष्ट कोई भी हो लेकिन देने वाला व्यक्ति पुरूष ही होता है ऐसे में आज पुरूष जागरूकता शिविर लागने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बेटियां आज स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर देश की तरक्की में सहयोग कर रही हैं लेकिन फिर भी समाज के नाकारात्मक लोग बेटियों के साथ कईं तरह की वारदातें कर रहे हैं जोकि हिंसात्मक है इसलिए बेटियों के प्रति नाकारात्मक सोच रखने वालों के खिलाफ सभी को मिलकर आवाज उठानी होगी। संदीप गर्ग ने खिलाडिय़ों से कईं मसलों पर चर्चा की और नशे से दूर रहकर खेलने के लिए प्रेरित किया। इस वालीवाल प्रतियोगिता में चंडीगढ, संघौर, अंबाला, करनाल, मथाना, मंगौली, हिरणछप्पर, फतेपुर, भोगपुर, चौरकारसा, कुजपुरा, अहडवाला, फलैलमालरा, सढौरा अकैडमी की टीमों ने हिस्सा लिया ।

इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच गांव संघौर व मथाना की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस प्रतियोगिता पर संघौर की टीम ने मथाना की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीती। इस मौके पर सरपंच बलविंद्र सिंह, यश पाल, मनोज, विकाश, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com