लाडवा रसोई में खाना परसोने से पहले समाजसेवी संदीप गर्ग खुद लगाते है गौ माता का भोग
बाबैन,शर्मा । प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा में एक अप्रैल से लाडवा रसोई की शुरूआत की थी। जिसमें पांच रूपए में लोगों को भरपेट खाना दिया जा रहा है। काबिलेगौर है कि समाजसेवी संदीग गर्ग की फैक्टरी से हर रोज खाना तैयार होकर लाडवा में पहुंच रहा है और समाजसेवी संदीप गर्ग पहले उस खाने से गऊमाता का भोग लगाते है और फिर उसके बाद वह खाना लाडवा रसोई में पहुंचता है और फिर पांच रूपए में लोगों को भरपेट खाना मिल रहा है। संदीप गर्ग द्वारा चलाई गई लाडवा रसोई दिन प्रतिदिन लोगों की पंसद बनती जा रही है और प्रतिदिन सैंकड़ों लोग लाडवा रसोई में खाना खा रहे है।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने बताया कि जब लाडवा रसोई के लिए खाना बनकर तैयार हो जाता है सबसे पहले गऊमाता को भोग लगाता हूं। क्योकि गऊमाता के करोड़ो देवी देवता वास करते है और गऊमाता की पूजा सबसे उत्तम मानी गई है। उन्होंने कहा कि गाय उसी प्रकार पवित्र होती है जैसे नदियों में मां गंगा ओर गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है। देवी लक्ष्मी जिस प्रकार सुख समृद्धि प्रदान करती है उसी प्रकार गौ माता भी अपने दूध से स्वास्थ्य रूपी धन प्रदान करती है। गर्ग ने कहा कि गाय को भोजन कराने से जीवन में सुख शाति की प्राप्ति होती है।

उन्होंने कहा कि यह लाडवा वासियों की अपनी रसोई है। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति के पास भोजन करने के लिए यदि पांच रूपए भी नहीं है उसे भी खाना मिलेगा। गर्ग ने कहा कि जल्द बाबैन में में रसोई खोलने का काम किया जाएगा और बाबैन क्षेत्र के लोगों को भी पांच रूपए में भर पेट खाना मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मेरा मकसद गरीब असहाय लोगों की मदद करना है मुझे जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करके सकुन मिलता है इसलिए मैं लाडवा हल्के के लोगों के लिए दिन रात सेवा करने के लिए तत्पर हूँl समाजसेवी ने कहा कि लाडवा रसोई में खाना खाने के लिए कितने भी व्यक्ति क्यो न हो सभी को खाना दिया जाएगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com