गांव नारायणगढ में पूर्व विधायक पवन सैनी ने किया ट्यूबवैल का शुभारंभ
बाबैन,शर्मा । भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी ने कहा कि गांव नारायणगढ़ में पीने के पानी समस्या पिछले काफी समय से थी जिसे ग्रामीण परेशान थे क्योकि जो पहले पानी का ट्यूबवैल था वह खराब हो चुका था आज नया ट्यबवैल लगाने के लिए शुभारंभ किया गया और सप्ताह भर में गांव नारायणगढ़ के लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। पूर्व विधायक पवन सैनी गांव नारायणगढ़ में ट्यूबवैल का शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पवन सैनी ने कहा कि लाडवा हलके के लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी क्योकि लाडवा हलका मेरा परिवार है। पवन सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवा रही है और गांव के विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नही है। पवन सैनी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनांए चलाई हुई है जिसे आमजन को लाभ मिल रहा है।

पवन सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की दशा और दिशा बदल रही हैं। प्रदेश में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया जा रहा हैं और प्रदेश में राजनैतिक भेदभाव से उपर उठकर सबका साथ-सबका विकास नीति पर काम किया जा रहा हैं। पवन सैनी ने कहा कि गांव के विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है क्योकि देश की 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में बसती है गांव में रहने वाला व्यक्ति जब खुशहाल व सपन्न होंगे तो देश निश्चत रूप से तरक्की की राह पर अग्रसर होगा।
पवन सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक ही सोच है कि देश व प्रदेश का समान रूप से विकास किया जाए, लोगों को सुशासन दिया जाए, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाए और समय रहते सभी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, संदीप कुमार, डिम्पल सैनी, किसान मोर्चा के मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला, मनोज धवन व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com