बाबैन,शर्मा । आज जजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मायाराम चन्द्रभानपुरा, जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला व लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान लाडवा ने बाबैन अनाज मंडी का दौरा करके गेहूं की खरीद का जायजा लिया और तोल चैक किया। इस मौके पर जजपा के जिला प्रधान कुलदीप जखवाला बाबैन अनाजमंडी में जजपा नेता संजय सघौर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दिशानिर्देशा के अनुसार बाबैन अनाज मंडी में गेहूं की खरीद का जायजा लिया गया और बाबैन अनाज मंडी में सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे है व मंडी में गेंहू के उठान की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात की गई और जल्द गेंहू का उठान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नही है किसानों की गेंहू का एक एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उस अधिकारी को बख्सा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जजपा भाजपा गंठबधन सरकार किसानों व व्यापारियों के हितों में काम कर रही है व यह सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। कुलदीप जखवाला ने कहा कि इस बार गेंहू की पैदावार कम हुई है इसे लेकर हमने अपने नेताओं को अवगत करवा दिया और जल्द ही इस मामले पर विचार विर्मश किया जाएगा ताकि किसानों के नुक्सान की भरपाई हो सके ।
इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव जोगिन्द्र हुड्डा, फुड सप्लाई इंस्पैक्टर रविन्द्र कुमार, जजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मायाराम चन्द्रभानपुरा, लाडवा हल्का प्रधान जोगध्यान, जजपा नेता संजय संघौर, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संदीप लाडा, चंद्रप्रकाश सैनी, अमन बड़तौली, मनीष घिसरपड़ी, विक्रम मुरादनगर, सुमित भगवानपुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com