गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में गुरू तेगबहाुदर जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
बाबैन,शर्मा । गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में गुरू तेगबहाुदर जी का प्रकाश पर्व आज बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया और गुरू का लंगर अतुट वरताया गया। इस अवसर पर संगत की खुशियों के लिए बाबा सुरेंद्र सिंह द्वारा कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए अरदास की गई । इस अवसर पर देश व विदेशों से आई संगतों को संबोधित करते हुए बाबा सुरेंद्र सिंह जी ने सभी को गुरु घर से जुडऩें और नशें जैसी सामाजिक बुराईयों से दुर रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरू तेगबहादुर जी ने कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में फर्क न कर सभी धर्मों में एकता व भाईचारे को बढावा दिया था आज हमे उन्हीं के दिखाए रास्तें का अनुसरन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू तेगबहादूर जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वे गुरूतेगबहाुदर जी द्वारा दिखाए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए और मानवता की रक्षा के लिए कार्य करे।

बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह ने हिंदू धर्म के लोगों की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को ही कुर्बान कर दिया। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे स्वार्थ, वासना, घृणा, इष्र्या व मादक पदार्थों के सेवन के बेसुरापन से अपने आप को दुर रखे और गुरुघर से जुड़ कर उनके नाम का सिमरण करे। बाबा सुरेंद्र सिंह ने युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा व को सिरोपा देकर स मानित किया। इस मौके पर कैप्टन मलकीत सिंह, गुरदेव सुरा, मनप्रीत चीमा, गुरतेज सेखो, बलकार सिंह व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com