बाबैन,राजेश । हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने बाबैन अनाज मंडी का दौरा किया। अनाज मंडी में गेहूं की खरीद व उठान में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों व अधिकारियों को आदेश दिए की किसानों व मंडी के आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
डॉ पवन सैनी कहा कि प्रदेश के किसानों को सरकार ने फसल के खराब की रिपोर्ट देने का अधिकार दिया है। सरकार सबसे पहले पोर्टल के माध्यम से फसल खराब की किसान द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अमल करेगी और इसके बाद ही अधिकारियों को रिपोर्ट देने के आदेश जारी करेगी। सरकार धीरे-धीरे किसानों की फसल खराब की गिरदावरी आदि के बारे में पटवारी की भूमिका को कम रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि प्रत्येक किसान को उसकी फसल के खराब होने की मुआवजे की राशि सही समय पर मिल सके। इतना ही नहीं इस गेहूं के सीजन में किसानों की फसल का उत्पादन कम होने पर बीमा करवाने वाले किसान को मुआवजा भी दिया जाएगा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com