बाबैन, शर्मा । लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है, तब से विकास और कानून व्यवस्था दोनों लापता हैं। इस सरकार ने प्रदेश की ऐसी हालत कर दी है कि स्कूलों में टीचर, अस्पतालों में डॉक्टर और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि, प्रदेश में जब कांग्रेस सरकार थी तो वह नौकरियां देने की नीति पर चलती थी और अब इसके विपरीत मौजूदा सरकार नौकरियां छीनने की नीति पर चल रही है।
लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन अनाजमंडी में मंडी प्रधान लाभ ङ्क्षसह अंटाल के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पावर प्लांट लगाया गया था, ताकि 24 घंटे बिजली मिल सके। लेकिन, आज स्थिति यह है कि यहां पर लोगों को कई-कई घंटों का पावर कट झेलना पड़ रहा है, वहीं रात को भी लम्बे कट लगने से ग्रामीणों का जीवन बेहाल है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार अपनी कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है इसलिए प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, कारोबारी, गरीब व मध्यम वर्ग इससे परेशान है। 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के दौरान जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, खुशहाली और विकास में नंबर वन था, उसे मौजूदा सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और बदहाली में नंबर एक बना दिया है।
उन्होंने कहा कि इस बार मौसम की मार के चलते गेहूं के किसानों को भारी घाटा हुआ है। उत्पादन में काफी गिरावट देखी जा रही है। आज तक सरकार ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की भी पूरी गिरदावरी नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहंू की फसल में हुए घाटे की भरपाई के लिए सरकार को गेहूं की एमएसपी पर प्रति क्विंटल 500 बोनस देना चाहिए ताकि किसानों के नुक्सान की भरपाई की जा सके। इस मौके पर मंडी प्रधान लाभ सिंह, पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला, भीम उमरी, मामचंद प्रजापत, लज्जा राम, संजीव कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com