बाबैन,शर्मा । पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपनिदेशक धर्मेंद्र कुमार एवं उप मंडल अधिकारी डॉ सुरेश कुमार के दिशा निर्देश में 29 अप्रैल को किसान विश्रामगृह अनाज मंडी बाबैन में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए चिकित्सक डॉ मंजीत कटारिया पशु ने बताया कि इस शिविर में कई बैक अधिकारियों के साथ-साथ बाबैन ब्लाक के सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पशु चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे ताकि पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
डॉ मंजीत कटारिया ने बताया कि पशुपालन विभाग पशुधन क्रेडिट कार्ड के तहत गाय भैंस बकरी एवं मुगीज़् के रखरखाव के लिए 3 लाख तक का ऋण दे सकता है ताकि पशुपालकों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि यह योजना किसान की आय में बढ़ोतरी करने व पशुपालन के क्षेत्र में एक अच्छा साधन साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत पशुपालन एवं उसके संबंधित सेवाएं विशेषकर डेयरी एवं मुर्गी पालन व्यवसाय से संबंधित इकाइयों को लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग की श्रेणी में शामिल किया है जिसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के माध्यम से बैंकों को पशुपालन क्षेत्र में ऋण देने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके तहत 1 लाख 60 हजार तक के ऋण के लिए कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना 7 प्रतिशत साधारण ब्याज पर ऋण मिलेगा और अगर इस ऋण का भुगतान समय पर हो जाता है तो सरकार की तरफ से 3 प्रतिशत ब्याज दर पर अनुदान दिया जाएगा इसकी अंतिम सीमा 3 लाख तक होगी । उन्होंने कहा कि कार्डधारक को ऋण राशि निकलवाने के लिए 1 साल के अंदर अंदर किसी भी 1 दिन के लिए ऋ ण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है ताकि साल में एक बार इनकी मात्रा शून्य हो जाए ।
डॉ मंजीत कटारिया ने पशु पालकों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने संबंधित पशु चिकित्सक से पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फार्म पर सहमति लेकर 29 अप्रैल को प्रात: 11:00 बजे अपने कागजात सहित किसान भवन में पहुंचे और इस योजना का लाभ उठाएं।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com