गांव रामशरण माजरा के राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करके इसी स्तर में किया जाए शुरू
बाबैन,जरनैल रंगा । गांव रामशरण माजरा के राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करवाने के लिए ग्रामीणों ने सांसद नायब सैनी व शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से मांग की है कि गांव रामशरणमाजरा के राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड किया जाए ताकि क्षेत्र के बच्चों को राहत मिल सके। ग्रामीण एवं समाजसेवी अमित सैनी पौंकी, गुलशन सैनी, प्रवीन कुमार, जोनी, मुकेश सैनी, रणधीर सिंह, जसविन्द्र सैनी, दीपक सैनी, ओमप्रकाश, बलकार सैनी, बलबीर सैनी व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले बाबैन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड करके संस्कृति मॉडल स्कूल बना दिया गया है
लेकिन इस स्कूल के इलावा बाबैन क्षेत्र में 12वीं कक्षा का कोई भी स्कूल नहीं है ताकि 10 वीं कक्षा के छात्र वहां अपनी पढ़ाई लगातार जारी रख सके। ग्रामीणों का कहना है कि गांव रामशरणमाजरा के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करके सीनियर सैंकेडरी स्कूल बनाया जाए और इसी सत्र से 12वीं कक्षा तक क्लास शुरू की जाए ताकि गांव रामशरण माजरा व क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी न आए।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए कुरूक्षेत्र लोकसभा से सांसद नायब सैनी को गांव रामशरणमाजरा निवासी अमित सैनी पौंकी व अन्य ग्रामीण मिले थे उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके स्कूल को अपगे्रड करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामशरण माजरा बाबैन क्षेत्र का सबसे बडा गांव है और इसके आस पास लगते कई गांवों के बच्चों को स्कूल के अपग्रेड होने से राहत मिल सकती है।
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द गांव रामशरणमाजरा के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करके इसी सत्र से स्कूल को चालू किया जाए ताकि बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए ग्रामीण एवं समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने बीड़ा उठाया हुआ है ताकि रामशरण माजरा व क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए परेशानी न उठानी पड़े।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com