Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 2:44 AM

निराकारी जागृति मिशन आश्रम में नकाबपोश बदमाशो ने की लूटपाट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लाखों रुपए के जेवर व 70 हजार की नगदी लेकर हुए फरार

साथ के आश्रम श्री आदशक्ति ज्वाला महामाया ट्रस्ट में भी की लूटपाट

महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञाननाथ जी को दी जान से मारने की धमकी

अम्बाला, जरनैल रंगा । 2 मई 2022 आधी रात लगभग डेढ़ बजे 5-6 नकाबपोश बदमाश पिस्टल, तलवारों, चाकुओं और डंडों से लैस होकर अंबाला शहर बलदेव नगर-नारायणगढ़ रोड पर नजदीक गौशाला स्थित निराकारी जागृति मिशन के आश्रम में जबदस्ती घुस गए। उन्होने चारदिवारी की कांटेदार तार काटकर आश्रम की कुंडी खड़काई और कहा कि हम पंजोखरा थाने से आए है। हमारे पास आपकी शिकायत आई है और हम आपकी तलाशी लेना चाहते हैं।

जबरदस्ती वह आश्रम के कमरे की कुंडी तोड़ कर अंदर घुस आए और मार-पीट करने लगे। उनमे से एक बदमाश ने कनपटी पर पिस्टल रखकर जबरदस्ती चाबी छीन ली और मेरी अर्थात महामंडलेश्वर एडवोकेट स्वामी ज्ञान नाथ, गद्दीनशीन राष्ट्रीय अध्यक्ष, निराकारी जागृति मिशन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संत सुरक्षा मिशन के दो सोने के कुंडल, एक सोने की अंगुठी, एक चांदी की अंगुठी, एक चांदी का कड़ा, 50हजार नकदी जो मैने सिमेंट की पेमैंट देने के लिए रखी हुई थी, दो सोन की अंगुठी, एक चांदी की अंगुठी मेरे शिष्य रोशन लाल और 15 हजार रूपऐ तथा 5 हजार रूपए मेरे दूसरे शिष्य गुलाब नाथ जी के लेकर फरार हो गए।

बदमाशो द्वारा की गई लूटपाट कर बिखरा सामान दिखाते

जाते समय हमे वह जान से मारने की धमकी देकर गए। उन्होने कहा कि हम फिर दोबारा आएंगे अब हमारे पास समय नही है। पहले उन्होने हमारे पास वाले आश्रम श्री आदशक्ति ज्वाला महामाया ट्रस्ट में वारदात को अंजाम दिया वहां पर रहे रहे मंहत श्री जसपाल गिरी जी के साथ मारपीट की और उसका भी काफी कुछ सामान ले गए। हमारे पांच मोबाइल और दो मोबाइल महंत जसपाल गिरी जी के लेके फरार हो गए। सबसे पहले उन्होने हमारे सभी मोबाइल छीन लिए ताकि किसी पुलिस को खबर ना कर दें।

जब वह निराकारी जागृति मिशन के आश्रम में आ गए तो जस्पाल गिरी जी ने अपने आश्रम की खिड़की से कूदकर अपने घर खतौली जाकर 112 पर फोन किया और पुलिस ने आकर छानबीन की। मै महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान नाथ, गद़दीनशीन राष्ट्रीय अध्यक्ष, निराकारी जागृति मिशन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संत सुरक्षा मिशन भारत एक प्रतिष्ठित एवं जिम्मेवार संत हूं समय-समय पर मुझे अपनी भरतीय संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार-प्रसार और अन्य सामाजिक कार्यो के लिए हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में जाना पड़ता है।

आश्रम में बिखरा पड़ा सामान

मैं अंबाला प्रशासन के माननीय डी सी महोदय और एस पी महोदय से प्रार्थना करता हूं कि हमारे आश्रम की सुरक्षा और व्यक्तिगत तौर मे मेरी सुरक्षा के लिए मुझे सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई अनहोनी वारदात ना हो।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर